Thursday, December 12, 2024
HomeBikanerKhajuwalaप्लॉट की जगह को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक बीकानेर रेफर,...

प्लॉट की जगह को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक बीकानेर रेफर, 9 लोग डिटेन

BC

प्लॉट की जगह को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक बीकानेर रेफर, 9 लोग डिटेन

बीकानेर न्यूज़। जिले के खाजूवाला में प्लॉट की जगह को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट और जानलेवा हमले तक पहुंच गई। घटना खाजूवाला के वार्ड नंबर 23 की है, जहां दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जानकारी के अनुसार, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला किया और जबरदस्ती मकान तोड़ने का आरोप लगाया गया है। इस मारपीट में एक पुरुष और दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। 65 वर्षीय नागरमल सैनी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बीकानेर रेफर किया गया है।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, 9 लोग डिटेन
घटना की सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से 9 लोगों को हिरासत में लिया है।

घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और विवाद के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। खाजूवाला में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है। इस क्षेत्र में भूमि विवाद के कारण पहले भी हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी की जाएगी।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular