सालासर बालाजी मंदिर के नारियलों में लगी आग, मुरडाकिया गांव में हड़कंप
बीकानेर न्यूज़। सालासर बालाजी मंदिर में चढ़ाए गए नारियलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुरडाकिया गांव में जमीदोज किए जाने वाले इन नारियलों में भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। नगर परिषद की दमकल और ट्रैक्टर से मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन तेज हवाओं के कारण स्थिति अभी नियंत्रण से बाहर है। ग्रामीण और प्रशासन मिलकर आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं।