बीकानेर-बज्जू सड़क मार्ग पर दिनदहाड़े चली गोली, युवक को गोली मार महिला के अपहरण की कोशिश,घायल पीबीएम में भर्ती
बीकानेर। जिले के बज्जू थाना इलाके में शनिवार अचानक फायरिंग से अफरा तफरी मच गई। इस फायरिंग कांड में एक युवक के गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गया जिससे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज के लिए लेकर आये है। घायल हनुमानगढ़ जिले के धोलीपाल निवासी रामरतन पुत्र लेखराम बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। घायल के पुत्र द्वारा एक लडक़ी से लव मैरिज करने की बात सामने आ रही है। लडक़ी के बयान दर्ज करवाने के लिए पिता-पुत्र लडक़ी को लेकर बज्जू पुलिस थाने जा रहे थे। बीच रास्ते में इन पर फायरिंग की दी। फायरिंग में पिता को गोली लगी है। जिसे खून से लथपथ अवस्था में पुलिस ने ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि फायरिंग करने वाले लोग कौन थे? पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है, घायल के बयान लेने के बाद पूरा प्रकरण सामने आएगा।