पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने दी धरने की चेतावनी
बीकानेर न्यूज़। नगर निगम को पीएम ई-बस सेवा योजना के लिए शहर नथानियान गोचर भूमि में आवंटित भूमि को अन्यत्र बदलने के लिए पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें भाटी ने बताया कि जिला कलेक्टर बीकानेर ने अपने आदेश द्वारा नगर निगम बीकानेर की मांग व उपखण्ड अधिकारी बीकानेर के प्रस्ताव एवं अनुशंषा के आधार पर शरह नथानियान गोचर भूमि तहसील बीकानेर के खसरा नंबर 15 रकबा 251.37 हैक्टेयर किस्म गैर मुमकिन (सिवायचक नाकबिल काश्त गोचर) भूमि में से 1.2140 हैक्टेयर भूमि की किस्म खारिज कर डिपों निर्माण हेतु नगर निगम बीकानेर को आवंटित की गयी हैं।
भाटी ने पत्र में बताया कि इस संबंध में माननीय सर्वोच्य न्यायालय व विभिन्न उच्च न्यायालयों सहित उच्च न्यायालय गुजरात द्वारा निर्णय दिया गया है कि गोचर, ओरण व तालाब पायतन भूमि में किसी प्रकार का नया निर्माण कार्य नहीं किया जावें। भाटी ने बताया कि इस संबंध में मेरा द्वारा साधु-संतों व गौ भक्तों के साथ मिलकर वर्ष 2012 में शरह नथानियान गोचर भूमि में स्वर्ण जयन्ति सडक़ निर्माण कार्य व पत्थर मण्डी खोलने की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा करने के बाद धरने देने के उपरान्त उक्त सभी कार्य नहीं करवाने के लिए जिला प्रशासन से लिखित समझौते के आधार पर निरस्त कर दिया गया। क्योंकि शरह नथानियान गोचर भूमि बीकानेर शहर सहित आस-पास के निवासियों के लिए आक्सीजन सैलण्डर का कार्य करता है लेकिन बार-बार जिला प्रशासन द्वारा इसमें नये-नये निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी कर गौ-भक्तों में रोष पैदा किया जा रहा है। भाटी ने मांग की है कि हाल ही जिला कलक्टर बीकानेर द्वारा शरह नथानियान गोचर भूमि बीकानेर में क्करू-द्गक्चह्वह्य स्द्ग2ड्ड स्ष्द्धद्गद्वद्ग के लिए की गयी आवंटित भूमि को निरस्त कर अन्यत्र स्थान बदलवाने की कार्यवाही करावें नहीं तो मजबूर होकर साधु-संतों व गौ-भक्तों के साथ अनिश्चितकालीन धरना दुंगा।