Wednesday, October 23, 2024
HomeBikanerबड़ी खबर: पांच अवैध हथियारों के चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बड़ी खबर: पांच अवैध हथियारों के चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

BC

बड़ी खबर: पांच अवैध हथियारों के चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बीकानेर न्यूज़। जिले में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ने कमर कस ली है। सौरभ तिवाडी अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, कैलाशदान सान्दू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व विशाल जांगीड प्रशिक्षु वृताधिकारी सदर के निकट सुपरविजन में सत्यनारायण गोदारा पुनि डीएसटी प्रभारी, कुलदीप सिंह पुनि थानाधिकारी सदर, संदीप कुमार उनि थानाधिकारी जसरासर व दीपक यादव सउनि प्रभारी साईबर सैल की टीमों को अवैध हथियारों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम व साईबर सैल को इतला मिली की कुछ संदिग्ध हाल ही के दिनों में अवैध पिस्टल के साथ घुमते रहते हैं सोशल मीडिया पर वीडियो अपलॉड करते रहते है। बीकानेर में कई लोगो के पास अवैध हथियार है। जिस पर डीएसटी के द्वारा उक्त विश्वनीय सूचना को तस्दीक कर कार्यवाही करते हुये मुल्जिम विकास सारण, आमीन, रामचन्द्र व अशोक को अवैध हथियारों के साथ अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। जिनसे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त अशोक पुत्र श्री मोहन लाल सोनी जाति सोनी उम्र 42 साल निवासी पुराना शिव मंदिर के पीछे बंगला नगर बीकानेर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर से तलाशी लेने पर उसके पास एक अवैध पिस्टल मिली। अभियुक्त रामचन्द्र खीचड पुत्र श्री सुखराम जाति बिश्नोई उम्र 29 साल निवासी गांव फूलासर बडा पीएस बज्जू की तलाशी लेने पर उक्त शख्स के पास एक अवैध देशी पिस्टल व 02 खाली मैगजीन मिली अभियुक्त आमीन पुत्र श्री भवरू खान जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी कायमखानीयों की ढाणी, अमरपुरा पुलिस थाना सदर नागौर बताया जिसकी तलाशी ली गई उसके पास एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई। जिनके विरूद्ध पुलिस थाना सदर बीकानेर में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये गये तथा दिनांक 18. 10.2024 को मुखबीर की ईतला पर अभियुक्त विकास सारण पुत्र श्री मांगीलाल जाति बिश्नोई सारण उम्र 23 वर्ष निवासी बज्जू खालसा पुलिस थाना बज्जू की तलाशी लेने पर उसके पास दो अवैध देशी पिस्टल मय दो अतिरिक्त मैगजीन मिली। जिस पर आम्र्स का प्रकरण दर्ज कर पुलिस थाना जसरासर में अनुसंधान किया जा रहा है।

BC 2
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular