Saturday, October 5, 2024
HomeBikanerबीकानेर के इस थाना क्षेत्र में पिस्तौल दिखाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म

बीकानेर के इस थाना क्षेत्र में पिस्तौल दिखाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म

Facility to make card at office or home available

बीकानेर के इस थाना क्षेत्र में पिस्तौल दिखाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के खाजूवाला में युवती को पिस्तौल दिखाकर रात भर कमरे में बंद रख सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार रावला मंडी में रहने वाली महिला और खाजूवाला निवासी महिला में करीब 1 साल पहले जान पहचान हुई। महिला ने उसे धर्म बहन बनाया और परिवार के साथ उसके घर आना जाना शुरू कर दिया। 22 सितंबर को महिला और उसके पुत्र ने फोन कर रावला मंडी निवासी महिला को खाजूवाला में अपने घर बुलाया वह 22 की शाम से उनके घर रही। 23 सितंबर की रात को महिला व उसके पुत्र उसकी पत्नी, पिता, भाई वह अन्य महिला ने उसके साथ मारपीट की।

युवक ने पिस्तौल दिखाकर धमकाया उसे जबरन कमरे में ले गया और उसके बुलाए चार अन्य लड़कों ने युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता की ओर से खाजूवाला थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसे रात भर कमरे में बंद रखकर दुष्कर्म किया। अगले दिन सुबह 8 बजे बाहर निकाला धमकी दी की अश्लील वीडियो बना ली है अगर किसी को बताया तो वायरल कर देंगे। वारदात के बाद पीड़िता को खाजूवाला बस अड्डे से रावला मंडी जाने वाली बस में बैठा दिया। पीड़िता ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं को वारदात के बारे में बताया। मंगलवार को खाजूवाला थाना पहुंचकर पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

- Advertisment -

Most Popular