Saturday, October 5, 2024
HomeNokhaनोखा के राजकीय राठी विद्यालय में राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता के...

नोखा के राजकीय राठी विद्यालय में राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का जमावड़ा शुरु

Facility to make card at office or home available

नोखा के राजकीय राठी विद्यालय में राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का जमावड़ा शुरु

बीकानेर न्यूज़। 68वीं राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थल राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में विभिन्न जिलों से टीमों के आने का सिलसिला जारी है । कंट्रोल रूम रामचन्द्र दान ने बताया कि सभी जिलों से आने वाली टीमों के ठहरने की व्यवस्था हीराबाई गट्टाणी , सनराइज स्कुल, हनुमंत हैप्पी स्कुल , गणेशमल खूमचन्द गट्टाणी स्कूल, बाबा छोटुनाथ राउमावि नोखा, चाचा नेहरु ,गोपी देवी बाहेती, सुधारों का बास राउमावि, भगवान महावीर, संदीपन विधा विहार विश्वकर्मा भवन, सुधारों का भवन, विश्नोई धर्मशाला में की गई है। आवास नोडलप्रभारी दिनेश सिंह बीठू ने बाताया किजैसे -जैसे रजिस्ट्रेशन हो रहा है उनको आवास स्थल पर भेजा जा रहा है। संयोजक व प्रधानाचार्य जयदेव बीठू ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए मण्डल प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये जो दमन्यति , विवेक स्वामी, अन्नाराम हुड्डा, बृजमोहन, पतराम भादू, सुनील त्रिपाठी, शिवनारायण भादू, गीता विश्नोई, रामनिवास कस्वां को सफल संचालन करने के लिए प्रभारी बनाया गया है।प्रेस नोट प्रभारी ने बताया कि खेल हेतु मैदान व अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू चल रही है

- Advertisment -

Most Popular