Monday, November 11, 2024
HomeBikanerगौड़ ब्राह्मण सभा श्री श्याम बाबा की भजन संध्या, फागोत्सव का आयोजन

गौड़ ब्राह्मण सभा श्री श्याम बाबा की भजन संध्या, फागोत्सव का आयोजन

BC

गौड़ ब्राह्मण सभा श्री श्याम बाबा की भजन संध्या, फागोत्सव का आयोजन

बीकानेर। होली के शुभ अवसर पर दिनांक 23.03.2024 शनिवार को गौड़ ब्राह्मण सभा भवन रानी बाजार बीकानेर में श्री श्याम बाबा की भजन संध्या , फागोत्सव एवम् स्नेहभोज प्रसाद का आयोजन रखा गया इस कार्यक्रम में काफी शानदार तरीके से भजन संध्या का श्याम भक्तों ने आनंद लिया जिसमे पुष्पों और इत्र द्वारा बाबा के संग होली त्योंहार मनाया गया इस कार्यक्रम में एमएलए श्री जेठानंद जी व्यास ने भी पुष्प होली खेली।

इस कार्यक्रम का संचालन श्रीअजय गौड़ अध्यक्ष , संजय गौड़ महामंत्री , टी आर शर्मा कोषाध्यक्ष गौड़ ब्राह्मण सभा भगवती प्रसाद गौड़ , राजेंद्र शर्मा , वाई के शर्मा , राकेश शर्मा, विश्वनाथ जी शर्मा, पाराशर नारायण शर्मा, जी,शुशील शर्मा,शारदा देवी,सुनीता गौड़, मनोज कौशिक , ओम प्रकाश गौड़ , मिंटो जोशी , ओमप्रकाश शर्मा,अजीत जी,निशांत गौड़ ,सुधाकर शर्मा का इस कार्यक्रम में सहयोग रहा।

bikanernews
- Advertisment -

Most Popular