इस तारीख तक करवा लें ई-केवाईसी अन्यथा नहीं मिलेगी सब्सिडी
बीकानेर,26 मार्च। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अब 31 मार्च से पहले सभी लाभार्थियों कोई-केवाईसी अनिवार्य करवाना होगा। जिसको लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के द्वारा आदेश जारी हुए थे।
ई-केवाईसी कराने वाले उपभोक्ताओं को ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा। बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया गया है। ऐसे में अवकाश के बाद आज फिर गैस एजेंसी पर उज्ज्वल उपभोक्ताओं की कतार लगेगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजन और पहल योजना के लाभार्थियों के लिए आदेश जारी किए गए।