बीकानेर में यहां बाप बेटे ने पी लिया जहर, इलाज के दौरान बेटे की मौत
बीकानेर। पिता और पुत्र के द्वारा भूलवश जहर पीने की खबर सामने आयी है। जिसके चलते 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। इस सम्बंध में श्रीकोलायत थाने में हाल सांखला बस्ती निवासी नितुदेवी ने मर्ग दर्ज करवायी है।
घटना सांखला बस्ती में 30 मार्च की है। प्रार्थिया ने बताया कि खेत में स्प्रे का छिड़काव करते समय उसके पति,पांच वर्षीय बेटे ने जहर पी लिया। जिसके चलते दोनो की तबीयत खराब हो गयी। इलाज के दौरान उसके पांच वर्षीय महेन्द्र पुत्र छगनलाल की मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।