Bikaner News:आग लगने से घरेलू सामान जलकर हुआ राख
बीकानेर में कोतवाली थाना क्षेत्र में हादसा



Bikaner News:आग लगने से घरेलू सामान जलकर हुआ राख
Bikaner News: बीकानेर के कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार शाम एक दुखद हादसा सामने आया। ढ्ढढों का चौक में रहने वाली कुसुम देवी उपाध्याय के घर में अचानक आग लग गई, जिसके चलते उनका सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इस घटना ने कुसुम देवी के परिवार को गहरे आर्थिक संकट में डाल दिया है।
आग से सब कुछ नष्ट
कुसुम देवी ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ भी बचाना संभव नहीं हो सका। घर में रखे कूलर, पंखे, फ्रीज, नकदी, आभूषण और अन्य घरेलू सामान सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। इस हादसे ने उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से चरमरा दिया है।
आर्थिक मदद की गुहार
कुसुम देवी ने अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा कि उनके पति स्व. सोहन लाल उपाध्याय की मृत्यु हो चुकी है और उनका बेटा पूजा-पाठ का काम करके परिवार का गुजारा करता है। इस आगजनी के बाद उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से अपनी स्थिति को ध्यान में रखते हुए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।