Saturday, October 5, 2024
HomeBikanerअगर आप भी खा रहे हैं इंडिया गेट बासमती राइस (चावल )...

अगर आप भी खा रहे हैं इंडिया गेट बासमती राइस (चावल ) तो पहले पढ़ लिए खबर

Facility to make card at office or home available

अगर आप भी खा रहे हैं इंडिया गेट बासमती राइस (चावल ) तो पहले पढ़ लिए खबर

बीकानेर न्यूज़। इंडिया गेट बासमती राइस नाम से पैक्ड चावल बेचने वाली कंपनी केआरबीएल लिमिटेड ने एक किलो पैकिंग वाले चावल पैकेट बाजार से वापस बुलाए हैं। ‘इंडिया गेट प्योर बासमती राइस फीस्ट रोजाना सुपर वैल्यू पैक (10% एक्स्ट्रा)’ में तय सीमा से अधिक कीटनाशक पाए जाने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। मालूम हो, केआरबीएल बासमती चावल की दुनिया की सबसे बड़ी निर्यातक है।
यह भारत में भी चावल आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी के मुताबिक, इस पैकेट वाले चावल में थियामेथोक्सम व आइसोप्रोथियोलेन नामक दो कीटनाशक की मात्रा अधिक पाई गई है। इनके सेवन से किडनी और लिवर पर असर पड़ सकता है। 1.1 किग्रा वाले ये पैकेट जनवरी 2024 में पैक किए गए हैं। कंपनी के मुताबिक, जिन्होंने इन्हें खरीदा है, वे तुरंत इसका उपयोग रोक दें। खुलासे के बाद कंपनी के शेयरों 1.5% गिर गए।
- Advertisment -

Most Popular