Monday, November 11, 2024
HomeBikanerबीकानेर लोकसभा चुनावों में आईटी की अहम भूमिका

बीकानेर लोकसभा चुनावों में आईटी की अहम भूमिका

BC
बीकानेर लोकसभा चुनावों में आईटी की अहम भूमिका
बीकानरे 8, मार्च 2024 भारतीय जनता पार्टी संभाग कार्यालय  बीकानेर  में आईटी विभाग की जिला स्तरीय सभा का आयोजन हुआ जिसमें आईटी की मंडल कार्यकारिणी को मजबूत कर लोकसभा चुनावों में आईटी की अहम भूमिका पर  विशेष ध्यान आकर्षित करने पर मंथन हुआ । जिसमें आईटी  के संभाग प्रभारी जतिन सहल, सह प्रभारी रमेश भाटी,जिला महामंत्री मोहन सुराना ,जिला संयोजक आईटी सुशील आचार्य, आईटी जिला सहसंयोजक  चतर सिंह चौहान,विधानसभा सह संयोजक नखत सिंह,सह संयोजक भुवनेश सिंह,मुकेश पुरोहित ,अरुण शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular