Monday, February 17, 2025
HomeBikanerबीकानेर के इस थाना क्षेत्र में पानी की मोटर से करंट लगने...

बीकानेर के इस थाना क्षेत्र में पानी की मोटर से करंट लगने से युवक की मौत

बीकानेर के इस थाना क्षेत्र में पानी की मोटर से करंट लगने से युवक की मौत

बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके में रविवार सुबह घर में पानी की मोटर चलाते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई महेश कुमार की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के मुताबिक लूणकरनसर के भाडेरा हाल बंगलानगर निवासी कमल किशोर 38 पुत्र हेमाराम नाई यहां परिवार सहित किराए पर रहता था। रविवार सुबह वह घर पर पानी की मोटर चलाते समय करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह अचेत होकर गिर गया।

युवक के परिजन उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हादसे के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular