एकराय होकर जानलेवा हमला किया, पैसे छीन ले गए
बीकानेर। एकराय होकर जानलेवा हमला करना तथा पैसे छीन ले जाने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला मढ निवासी गोपनाथ पुत्र शौकिन नाथ जोगी ने लखासर निवासी पागीनाथ, लुम्बासर निवासी सिल्लानाथ, ओमनाथ, किशननाथ, नेननाथ पर दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उस पर जानलेवा हमला किया तथा उसकी जेब से पैसे निकाल ले गये। परिवादी का आरोप है कि आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।