Saturday, October 5, 2024
HomeBikanerबीकानेर में आईपीएस कावेन्द्र सागर ने संभाला एसपी का पदभार

बीकानेर में आईपीएस कावेन्द्र सागर ने संभाला एसपी का पदभार

Facility to make card at office or home available

बीकानेर में 2015 बैच के आईपीएस कावेन्द्र सागर ने संभाला एसपी का पदभार

बीकानेर। 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी कावेन्द्र सागर ने बीकानेर में एसपी का चार्ज संभाल लिया है। चार्ज लेने के बाद सागर सीधे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के केन्द्र PMDS पहुंचे, जहाँ परीक्षा प्रक्रिया का जायजा लिया। कावेन्द्र सागर को चुनौतीपूर्ण जिलों में काम करने का व्यापक अनुभव है। उन्होंने कोटा ग्रामीण में करीब तीन साल तक एसपी पद पर रहते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाई हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बांसवाड़ा में भी एसपी के रूप में लगभग एक साल तक सेवाएँ दी हैं। जयपुर कमिश्नरेट में भी उनकी तैनाती रही है, जहाँ उनकी कार्यशैली और सॉफ्ट स्पोकन स्वभाव के लिए उन्हें जाना जाता है। सागर का कार्यकाल सदा ही वर्क ओरियेंटेड रहा है, और बीकानेर में उनके आगमन से बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें जताई जा रही हैं।

- Advertisment -

Most Popular