Saturday, October 5, 2024
HomeBikanerबीकानेर: ज्वेलर्स की दुकान में लाखों के आभूषण की चोरी, दुकान में...

बीकानेर: ज्वेलर्स की दुकान में लाखों के आभूषण की चोरी, दुकान में रखी तिजोरी को एक किमी दूर उठाकर ले गए चोर, व्यापारियों में रोष

Facility to make card at office or home available

बीकानेर: ज्वेलर्स की दुकान में लाखों के आभूषण की चोरी, दुकान में रखी तिजोरी को एक किमी दूर उठाकर ले गए चोर, व्यापारियों में रोष

कोलायत
कोलायत
बीकानेर न्यूज़। कोलायत में मंगलवार रात को एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया और तिजोरी ही उठाकर ले गए। कस्बे के मुख्य बाजार में छोटूलाल सोनी की करणी ज्वेलर्स के नाम से काफी पुरानी दुकान है। मंगलवार की रात को वह हमेशा हमेशा की तरह ही दुकान बंद करके घर जाने वाले लोगों ने जब उनकी दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ और गेट खुला देखा तो उनको फोन किया। छोटूलाल सोनी जब दुकान आई तो देखा की दुकान में रखा काउंटर अस्त व्यस्त हैं और सोना और चांदी का सामान गायब है। उनकी कॉर्नर में रखी हुई तिजोरी भी वहां से गायब थी। छोटूलाल ने चोरी की
वारदात की जानकारी व्यापार मंडल अध्यक्ष पिंकू माली, सर्राफा व्यापारी शिवरतन सोनी, प्रकाश सोनी, डॉ चंद्रप्रकाश अन्य लोगों दी और मौके पर बुलाया। लोगों ने अपने स्तर पर इधर-उधर खोजबीन की तो कपिल सरोवर परिक्रमा मार्ग के पायतान की सुनसान झाड़ियों में उन्हें ज्वेलरी के कुछ खाली डब्बे मिले और उससे आगे कोई चीज घसीटने के निशान भी मिले। | करीब 100 फुट आगे तिजोरी पड़ी मिली।’ तिजोरी के सभी ताले व लॉकर तोड़ हुए थे और उसके अंदर रखे हुए जरूरी कागजात चारों तरफ बिखरे हुए पड़े थे। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने मौका मुआयना किया। चोरी की इस घटना से व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारियों ने पुलिस से रात्रि को गश्त करने की भी मांग की। खबर लिखे जाने तक थाने में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।सोनी ने बताया कि रात्रि को घर जाते समय अधिकतर आभूषण थैले में डालकर घर ले जाते हैं लेकिन काउंटर और तिजोरी में रखे हुए करीब डेढ़ किलो चांदी वह 15 ग्राम सोने के आइटम दुकान में ही रखे हुए थे जिनकी कीमत करीब तीन साढ़े तीन लाख रुपए है वह चोर ले गए।
उल्लेखनीय है कि तीन-चार दिन पहले भी नशा किए हुए युवकों ने कपिल मुनि मंदिर के गेट को रात 12 बजे जोर-जोर से पीटा था और पुजारियों को गेट खोलने का बोला था। पुजारियों सीसीटीवी में से देखा तो बाहर चार-पाँच न धुत युवक थे तो उन्होंने गेट को नहीं खोला। हुए पुजारियों ने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी।
में
- Advertisment -

Most Popular