खाजूवाला: अज्ञात महिला के शव मिलने के बाद मामले में आया नया मोड़
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के छत्तरगढ़ इलाके में मिले महिला के शव की गुत्थी पुलिस 24 घंटे में ही सुलझाने के करीब पहुँच गई है। मृतका की पहचान हो गई है और आशंका है कि उसके पति ने ही मौत के घाट उतारकर शव को ठिकाने लगाने के लिहाज से नहर किनारे फेंका था। पुलिस पति को थाने में बिठाकर पूछताछ कर रही है।
खाजूवाल के सीओ अमरजीत चावला के मुताबिक मृतका का नाम गगनदीप है। उसने कुछ समय पहले ही अनूपगढ़ निवासी जगजीतसिंह के साथ प्रेम विवाह किया था। बताया जाता है कि यह गगनदीप की दूसरी शादी थी। आशंका के आधार पर पति जगजीत से पूछताछ की जा रही है।
दूसरी ओर अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में गृह क्लेश अत्यधिक बढ़ जिसका नतीजा इस मौत तक पहुंच गया। पूरे मामले में मृतका की सास और जगजीत की माँ परमजीत कौर का भी नाम सामने आ रहा है।
दरअसल बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ इलाके के सत्तासर में नहर की 600 आरडी के निकट झडिय़ों में एक महिला का शव मिला। एक चद्दर में लिपटे महिला के शव के दोनों हाथ बंधे थे। सूचना मिलते ही मौके पर छत्तरगढ़ एसएचओ संदीप कुमार के साथ ही सीओ अमरजीत चावला भी मौके पर पहुँच गए। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतका की पहचान के प्रयास के साथ पुलिस छानबीन में हत्या की कहानी सामने आ रही है।