बीकानेर: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, प्रेमी के साथ थाने पहुंची लड़की, माता-पिता हाथ जोड़ते रहे, आंखों से निकले आंसू
बीकानेर : इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, प्रेमी के साथ थाने पहुंची लड़की, माता-पिता हाथ जोड़ते रहे, आंखों से निकले आंसू



बीकानेर: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, प्रेमी के साथ थाने पहुंची लड़की, माता-पिता हाथ जोड़ते रहे, आंखों से निकले आंसू
बीकानेर) : राजस्थान के बीकानेर जिले में एक भावनात्मक और सामाजिक रूप से उलझा हुआ मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती ने एक युवती को अपने माता-पिता से दूर कर दिया। मामला सरदारशहर थाना क्षेत्र का है, जहां 22 वर्षीय युवती अपने प्रेमी आकाशदीप के साथ थाने पहुंची और परिजनों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की।
rajasthan news: सोशल मीडिया से शुरू हुआ रिश्ता
बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गा बास निवासी युवती की मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया पर सरदारशहर के वार्ड 23 निवासी आकाशदीप से हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत प्यार में बदल गई और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं।
परिजनों ने किया विरोध, बेटी ने चुना प्रेमी का साथ
युवती ने बताया कि उसने दो महीने पहले अपने परिवार को आकाशदीप के बारे में बताया था, लेकिन परिजनों ने इस रिश्ते को यह कहकर ठुकरा दिया कि युवक नशे का आदी है और बेरोजगार है। परिजनों के विरोध के बावजूद युवती अपने फैसले पर अडिग रही।
थाने में सुरक्षा की गुहार, माता-पिता हुए भावुक
युवती और आकाशदीप ने एक सहमति पत्र तैयार करवाया और सरदारशहर पुलिस थाने पहुंचकर सुरक्षा की मांग की। इस दौरान युवती के माता-पिता और भाई भी थाने पहुंच गए और अपनी बेटी से उसे घर वापस चलने की गुहार लगाते रहे। मां-बाप की आंखों में आंसू थे, पर युवती ने प्रेमी का हाथ थामा और उनके साथ ही चली गई।
युवती ने बताया कि वह स्वतंत्र रूप से अपना जीवन जीना चाहती है और किसी के दबाव में नहीं है। उसने कहा कि आकाशदीप अब इलेक्ट्रिशियन की दुकान पर काम करता है और वह उसके साथ सुरक्षित महसूस करती है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
सरदारशहर पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद युवती बालिग है और उसने अपनी मर्जी से साथ रहने की इच्छा जताई है। पुलिस ने उनकी सुरक्षा की मांग को नोट किया है और मामले की विधिक प्रक्रिया के तहत जांच जारी है।