Monday, November 11, 2024
HomeSri Dungargarhब्रह्मधाम आसोतरा के गादिपति तुलछाराम महाराज का श्री डूंगरगढ़ पहुंचे पर माँ...

ब्रह्मधाम आसोतरा के गादिपति तुलछाराम महाराज का श्री डूंगरगढ़ पहुंचे पर माँ जगदम्बा ट्रेडिंग कम्पनी ने किया भव्य स्वागत

BC

ब्रह्मधाम आसोतरा के गादिपति तुलछाराम महाराज का श्री डूंगरगढ़ पहुंचे पर माँ जगदम्बा ट्रेडिंग कम्पनी ने किया भव्य स्वागत 

श्री डूंगरगढ़। ब्रह्मधाम आसोतरा के गादिपति तुलछाराम महाराज आज सरदारशहर रोड स्थित निर्माणाधीन राजपुरोहित सभा संस्थान के भवन पहुंचने । उनके स्वागत व दर्शन करने राजपुरोहित समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। महाराज जी का भव्य स्वागत किया गया व विधायक ताराचंद सारस्वत ने क्षेत्र की ओर से उनका अभिनंदन किया। माँ जगदम्बा ट्रेडिंग कम्पनी के पुरे स्टाफ दवारा ब्रह्मधाम आसोतरा के गादिपति तुलछाराम महाराज का पधारने पर पुष्प वर्षा कर स्वगत किया गया महाराज ने मानव जीवन में मनुष्य को सदैव श्रेष्ठता की ओर बढ़ने के प्रयास करने की बात कही। उन्होंने जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर 36 कौम को साथ लेकर सर्वहिताय कार्य करने की प्रेरणा दी। राजपुरोहित सहित समाज के अनेक मौजिज लोग श्रीडूंगरगढ़ सहित आस पास के गांवो से भी आयोजन में शामिल हुए।

bikanernews
- Advertisment -

Most Popular