Friday, November 22, 2024
HomeBikanerमौसम विभाग की चेतावनी: बीकानेर सहित इन जिलों में आधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की चेतावनी: बीकानेर सहित इन जिलों में आधी-बारिश का अलर्ट

BC

मौसम विभाग की चेतावनी: बीकानेर सहित इन जिलों में आधी-बारिश का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में आंधी-बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा। 13 जिलों में आज दोपहर बाद मौसम बदल सकता है। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, बाड़मेर, जालोर और पाली में सुबह से बादल छाए हैं। सुबह कुछ जगह हल्की धूलभरी हवा चली। सरहदी जिलों में कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम केंद्र जयपुर ने जयपुर, अजमेर, नागौर, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक और कोटा में दोपहर बाद बारिश की चेतावनी जारी की है।
जयपुर में पारा सामान्य से नीचे
जयपुर में आज सुबह 10 बजे से बादल छाए हैं। हल्की ठंडी हवा चल रही है। दोपहर बाद बारिश हो सकती है। इससे पहले रविवार को जयपुर में मौसम साफ रहा। हल्की धूप रही। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री नीचे 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
कई जिलों में बारिश से लुढक़ा पारा
इससे पहले रविवार को पाली, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, राजसमंद, चूरू समेत कई जिलों में बारिश हुई। इससे कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू, बीकानेर और श्रीगंगानगर में कल अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। जैसलमेर में कल तापमान सामान्य से 7.2 डिग्री नीचे जाकर 31.4 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular