Saturday, October 5, 2024
HomeBikanerअज्ञात वाहन की टक्कर से घायल नापासर थाने के एचएम राजेश की...

अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल नापासर थाने के एचएम राजेश की मौत

Facility to make card at office or home available

अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल नापासर थाने के एचएम राजेश की मौत

बीकानेर न्यूज़। रविवार शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से नापासर थाने के एचएम हैड कांस्टेबल राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राजेश को पीबीएम ट्रोमा सेंटर लेकर गए। सूचना मिलने पर एसपी कावेंद्र सागर सहित अन्य अधिकारी भी पीबीएम हॉस्पिटल पहुंच गए। देररात को उपचार के दौरान हैड कांस्टेबल राजेश ने दम दौड़ दिया। पुलिस के अनुसार एचएम हैड कांस्टेबल राजेश कुमार रविवार शाम को नापासर थाने से बीकानेर घर जा रहा था। वैष्णो धाम के पास उतर कर घर जाने की तैयारी में थे। उनके साथ उनका बेटा भी था जो आर्मी में कार्यरत है। वैष्णो धाम के पास उतर कर बेटे को मोटरसाइकिल लाने का कहा। उसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई अज्ञात वाहन ने साईड में खड़े हैड कांस्टेबल राजेश को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें पीबीएम में ट्रोमा सेंटर लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पीबीएम ट्रोमा सेंटर में उच्चाधिकारी पहुंचे हुए है।

नापासर पहुंचेगी पार्थिव देह

हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार की पार्थिक देह उनके गांव झुंझुनू लेकर जायेंगे। इस दौरान नापासर रेलवे क्रासिंग के बाहर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। ग्यारह बजे रेलवे फाटक के बाहर सिपाही को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

- Advertisment -

Most Popular