नोखा पुल आंदोलन: बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी, चार अनशनकारियों को पुलिस ने जबरन उठाया, किया पीबीएम अस्पताल में भर्ती

नोखा पुल आंदोलन: बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी, चार अनशनकारियों को पुलिस ने जबरन उठाया, किया पीबीएम अस्पताल में भर्ती

बीकानेर न्यूज़। नोखा थाना क्षेत्र के नवली गेट पर लंबे समय से पुल निर्माण को लेकर चल रहे आंदोलन में बड़ा घटनाक्रम हुआ। बीती रात पुल को टी आकार में बनाने की मांग पर अनशन कर रहे चार आंदोलनकारियों को पुलिस ने जबरन उठाकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया।

बुजुर्ग अनशनकारी की तबीयत बिगड़ी
भूख हड़ताल पर बैठे पांच बुजुर्गों में से एक, बद्रीराम मेघवाल, की तबीयत सोमवार अलसुबह करीब 4 बजे बिगड़ गई। चिकित्सकों और पुलिस की टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।

नोखा के नवली गेट पर बन रहे एल आकार के पुल को लेकर स्थानीय लोग इसे टी आकार में बनाने की मांग कर रहे हैं। पिछले डेढ़ माह से चल रहे धरने में गत चार दिनों से भूख हड़ताल शुरू की गई थी। आंदोलन के चलते क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक पुल को लेकर उनकी मांगें पूरी नहीं होती, विरोध जारी रहेगा।

पुलिस का कहना है कि अनशनकारियों की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए यह कदम उठाया गया। आंदोलनकारियों का आरोप है कि प्रशासन उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रहा है।

 
bikanernews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button