नर्स के पति ने स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाने आईं गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म किया
बीकानेर न्यूज़। 01 फरवरी 2024 : श्रीडूंगरगढ़ | केऊ गांव में एक गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित महिला ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में राजवीर मेहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने बताया कि वह गर्भवती है और केऊ गांव में अपने पीहर आई हुई है। मंगलवार को उसको शारीरिक समस्या हुई तो वह सरकारी नर्स के घर उसे दिखाने गई। वहां पर नर्स नहीं मिला, उसका पति राजवीर था । उसने 900 रुपए की दवाई दी औ कहा कि बुधवार को एक ट्यूब लगानी होगी। उसके बाद बुधवार सुबह 10 बजे आरोपी उसके पीहर पहुंचा। कहा कि ट्यूब लगाने के लिए घर पर आने के लिए कहा। वह अपनी भाभी को साथ लेकर नर्स के घर गई। वहां पर आरोपी ने उसकी भाभी को कमरे के बाहर बैठाया। उसे सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के अंदर ले गया। वहां पर ट्यूब लगाने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाहर आकर उसने अपनी भाभी को सारी बात बताई। भाभी ने उसे उलाहना दी तो आरोपी उन्हें धमकाने लगा ।
Related