Thursday, November 21, 2024
HomeBikanerरत्नेश्वर महादेव मंदिर में फोगोत्सव और भजन संध्या

रत्नेश्वर महादेव मंदिर में फोगोत्सव और भजन संध्या

BC

रत्नेश्वर महादेव मंदिर में फोगोत्सव और भजन संध्या

बीकानेर।  बीकानेर के सुप्रसिद्ध रत्नेश्वर महादेव मंदिर में फोगोत्सव और भजन संध्या का आयोजन किया गया नत्थूसर गेट बाहर रंगों की बगेची में यह मंदिर लगभग 300 साल पुराना है। इस फाग उत्सव में सबसे पहले भगवान शिव और गणेश जी की स्तुति की गई फिर श्रीकृष्ण जी को फूलों की ओर अबीर गुलाल की होली खेलाई गई ।

साथ ही होली के भजनों को भगवान के सामने गाने और धमाल की सुरीली गंगा प्रवाहित हुई भजन संध्या में मुख्य रूप से शिवकुमार ,श्याम सुंदर किराडू , नगेंद्र नारायण किराडू व नारायणकिराडू ,राजेश किराडू , अशोक सोनी भगवती सोनी सुनील मोदी आनंद ,और नारायण किराडू ,कन्हैया लाल जी किराडू नंदी सा पंडित किशन किराडू सत्यनारायण आदि पार्टी ने होली के भजनों से खूब रंग जमाया । आपसी प्रेम और सौहार्द के इस त्योहार का अब रंग चढ़ने लगा है इस अवसर पर मंदिर के पुजारी गोविंद सेवग ने भी फागोत्सव का आनंद लिया एवम पुष्प और गुलाल से भगवान और भक्तो का स्वागत किया ।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular