गोली मारने की धमकी देकर शराब लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बीकानेर न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ व सेरूणा थाने में विभिन्न मामलों में पुलिस ने 6 आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। गिरफ्तार किया। गांव पुदंलसर में रामा श्यामा के दिन शराब के ठेके पर सेल्समैन को धमकाकर 11 पेटी शराब लूट कर ले जाने वाले आरोपी रतनगढ़ के बाणुदा निवासी 32 वर्षीय गुमानसिंह पुत्र शैतानसिंह राजपूत को जांच अधिकारी एसआई इंद्रलाल ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के पुंदलसर की है। इस संबंध में पुंदलसर निवासी श्यामसिंह पुत्र भंवरसिंह ने रतनगढ़ तहसील के बाणुदा निवासी गुमान सिंह पुत्र शैतान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। परिवादी ने बताया कि घटना दो नवंबर की है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके शराब ठेके के आगे एक बोलेरो गाड़ी आकर रुकी। आरोपी गाड़ी से उतरा और दुकान पर आया। आरोपी ने परिवादी से कहा कि जल्दी से उसकी गाड़ी में पांच-छह पेटी शराब की रख दे, नहीं तो गाड़ी में पिस्तौल पड़ी है, गोली मार दूंगा। परिवादी ने विरोध किया तो आरोपी आक्रमक हो गया और गाली-गलौज करने लगा। आरोपी ने ठेके में पड़ी देशी शराब की 11 पेटियां अपनी गाड़ी में जबरन लूटकर ले गया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।