Wednesday, December 4, 2024
HomeBikanerराजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, यहां करें चेक, डायरेक्ट लिंक

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, यहां करें चेक, डायरेक्ट लिंक

BC

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, यहां करें चेक, डायरेक्ट लिंक

बीकानेर न्यूज़।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बोर्ड प्रशासक महेश चंद शर्मा ने बोर्ड ऑफिस से रिजल्ट को जारी किया। इस दौरान बोर्ड सेक्रेटरी कैलाशचन्द शर्मा, विशेषाधिकारी नीतू यादव, परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण, उपनिदेशक जनसम्पर्क भानुप्रताप गुर्जर सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। बता दें कि दसवीं में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट  https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर देख सकते हैं।

परीक्षा का परिणाम 93.03 प्रतिशत

  • इस बार कुल 10,39,895 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। परीक्षा का परिणाम 93.03 प्रतिशत रहा। जिसमें से छात्रों का प्रतिशत 92.64 और छात्राओं का 93.46 प्रतिशत रहा।
  • माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यवसायिक की परीक्षा में 5,62,686 छात्रों में से 2,74,522 छात्र और 4,98,065 छात्राओं में से 2,71,131 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं।
  • प्रवेशिका एवं प्रवेशिका व्यवसायिक की परीक्षा में 3267 छात्रों में से 640 छात्र और 3792 छात्राओं में से 937 छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुईं।
 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular