Thursday, December 12, 2024
HomeRajasthanREET 2025: 16 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म, 15 जनवरी लास्ट डेट,...

REET 2025: 16 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म, 15 जनवरी लास्ट डेट, इस दिन होगा एग्जाम, देखे खबर

BC

REET 2025: 16 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म, 15 जनवरी लास्ट डेट, इस दिन होगा एग्जाम, देखे खबर

बीकानेर। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को परीक्षा की तारीख और आवेदन संबंधी जानकारी साझा की। परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को होगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को परीक्षा की डेट का ऐलान किया।

महत्वपूर्ण जानकारी:

आवेदन की वैधता:

  • बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया- परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी लाइफटाइम रहेगी।
  1. परीक्षा शुल्क:
    • केवल लेवल-1 या लेवल-2 के लिए आवेदन: 550 रुपये
    • दोनों के लिए एक साथ आवेदन: 750 रुपये
  2. नेगेटिव मार्किंग:
    इस बार ओएमआर शीट में 5 विकल्प होंगे।

    • प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य होगा।
    • उत्तर न देने या गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
    • यदि 10% से अधिक सवाल अनुत्तरित रहे, तो अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  3. परीक्षा शेड्यूल:
    • पहली पारी: सुबह 10:00 से 12:30 बजे
    • दूसरी पारी: दोपहर 2:30 से 5:00 बजे

तैयारी के लिए सबसे कम समय

पिछले वर्षों की तुलना में इस बार अंतिम तिथि से परीक्षा की तारीख के बीच सिर्फ 43 दिन का समय है।

  • REET 2017: आवेदन की अंतिम तिथि से 72 दिन बाद परीक्षा।
  • REET 2021: आवेदन की अंतिम तिथि से 229 दिन बाद परीक्षा।
  • REET 2022: आवेदन की अंतिम तिथि से 70 दिन बाद परीक्षा।
  • REET 2025: आवेदन की अंतिम तिथि से 43 दिन बाद परीक्षा।

सुरक्षा और निगरानी

  • परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
  • प्रश्नपत्र डबल लॉक में सुरक्षित रहेंगे।
  • जिला मुख्यालय पर परीक्षा आयोजित होगी, और संचालन की जिम्मेदारी जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की होगी।

 

 

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular