गर्मी से मिलेगी राहत, आज बीकानेर सहित 13 जिलों में आंधी बरसात का अलर्ट
बीकानेर में आज दोपहर बाद आंधी चल सकती है। इससे यहां तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। मौसम के बदलाव के साथ बीकानेर में अगले कुछ दिन लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। बीकानेर में पिछले 6 दिनों से दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा है। आज इसमें एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है। 3 जून तक बीकानेर का तापमान 42 या उससे नीचे जाने की संभावना है। हालांकि 5-6 जून से वापस गर्मी बढ़ने लगेगी और तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी।
13 जिलों में आंधी बरसात का अलर्ट।
मौसम विभाग ने बीकानेर, चूरू सहित, गंगानगर, हनुमानगढ़, पूर्व राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर में दोपहर बाद 30 से 50 किलोमीटर स्पीड से तेज धूलभरी हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ इन जिलों में बादल छाने और कहीं कहीं हलकी बरसा व बूंदाबांदी और ओले गिरने की संभावना जताई है। 2 जून को बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर, करौली, झुंझुनूं, जयपुर, दौसा, भरतपुर व अलवर में जिलों में बारिश की संभावना जताई