Tuesday, January 21, 2025
HomeBikanerरोहित गोदारा ने व्यापारी को धमकी देकर मांगी रंगदारी

रोहित गोदारा ने व्यापारी को धमकी देकर मांगी रंगदारी

BC

रोहित गोदारा ने व्यापारी को धमकी देकर मांगी रंगदारी

बीकानेर न्यूज़। 27 जनवरी 2024 : बीकानेर के लूणकरनसर के निवासी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने अपने क्षेत्र के एक व्यापारी को धमकाते हुए रुपयों की डिमांड की है। व्यापारी ने अब पुलिस को रिपोर्ट कर दी है, जिसके बाद उस नंबर की जांच की जा रही है, जिससे ये कॉल आया था। लूणकरनसर के वार्ड संख्या 27 में रहने वाले रिकब चंद जैन ने पुलिस को बताया कि उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक कॉल आया। उसने स्वयं को रोहित गोदारा बताते हुए रुपयों की डिमांड की है। रुपए नहीं देने की स्थिति में उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।

ये कॉल 25 जनवरी को आया था लेकिन अब मामला दर्ज कराया गया है। जिस नंबर से कॉल किया गया, वो विदेशी बताया जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने रिकबचंद जैन की प्राथमिकी पर रोहित गोदारा के खिलाफ ही मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। दो दिन पहले ही रोहित गोदारा के नाम से सीकर के एक व्यापारी से भी रंगदारी मांगी गई थी। उसे भी धमकी दी गई थी कि रुपए नहीं देने पर उसके परिवार को मारा जाएगा। इस व्यापारी को उसके परिजनों के बारे में भी सारी जानकारी दी गई, जिसके बाद व्यापारी भय में है।

रोहित गोदारा ने व्यापारी को धमकी देकर मांगी रंगदारी
रोहित गोदारा ने व्यापारी को धमकी देकर मांगी रंगदारी
 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular