सरपंच प्रतिनिधि के साथ लाठी-डंडों से मारपीट, दो नामजद के खिलाफ मामला दर्ज

सरपंच प्रतिनिधि के साथ लाठी-डंडों से मारपीट, दो नामजद के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में सरपंच प्रतिनिधि के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस संबंध में भरुखीरा निवासी सरपंच प्रतिनिधि मीरचंद पुत्र दर्शनराम बाजीगर ने बंशाराम पुत्र दिवानराम और प्यारा राम पुत्र हाकमराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घटना 8 फरवरी को ग्राम शोभासर की है। परिवादी मीरचंद ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां वर्तमान में गांव शोभासर की सरपंच हैं। ग्राम भैरुखीरा में श्मशान भूमि पर चारदीवारी करवाई गई थी, जिससे नाराज होकर आरोपियों ने रास्ता रोककर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। इस घटना में मीरचंद को चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


