शहर के इस ओवर ब्रिज के पास शव मिलने से फैली सनसनी

शहर के इस ओवर ब्रिज के पास शव मिलने से फैली सनसनी

बीकानेर। ओवर ब्रिज पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। राहगीरों ने ओवर ब्रिज के फुटपाथ पर पड़े युवक को अचेत अवस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची गंगा शहर पुलिस ने बताया कि विजय वर्गीय ढाणी के पास ओवर ब्रिज पर शव बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त तिलक नगर निवासी विजय पाल के रूप में हुई है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मौके पर शव को एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। शव को खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादारो की मदद से पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक पखवाड़ा के भीतर शव मिलने की यह दूसरी बड़ी घटना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक की हत्या की गई है अथवा अधिक नशीले पदार्थ के सेवन जा सड़क हादसे से उसकी मौत हुई है।

 
bikanernews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button