Thursday, October 3, 2024
HomeBikanerखेत में गिरी आकाशीय बिजली, चने का खला जलकर खाख ,किसान के...

खेत में गिरी आकाशीय बिजली, चने का खला जलकर खाख ,किसान के आसियाने में लगी आग, नगदी सहित गृहस्थी का सामान जल कर हुआ राख

Facility to make card at office or home available

खेत में गिरी आकाशीय बिजली, चने का खला जलकर खाख ,किसान के आसियाने में लगी आग, नगदी सहित गृहस्थी का सामान जल कर हुआ राख

बीकानेर न्यूज़ (डिगेश्वर सेन बापेऊ ) । श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर की अगुणी रोही में शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे एक काश्तकार की ढाणी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग में तीन झोंपड़ो सहित श्रमिकों को देने के लिए रखी नगदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाख हो गया। काश्तकार हड़मानराम पुत्र मांगीलाल मेघवाल ने बताया कि आग लगने से 5 क्विंटल गेंहू, 2 क्विटंल बाजरी, बर्तन, बिस्तर, कपड़े सहित श्रमिकों को देने के लिए रखी नगदी भी जलकर खाख हो गई। आग की लपटें उठती देख आस पास के खेतों से भी लोग पहुंचे व आग पर काबू पाने से पहले किसान को लाखों को नुकसान हो गया था। मोमासर चौकी पुलिस ने मौका मुआयना किया। किसान ने पटवारी को सूचना दी और प्रशासन से मदद की अपील की है।

किसान के आसियाने में लगी आग, नगदी सहित गृहस्थी का सामान जल कर हुआ राख

श्री डूंगरगढ़: किसान जब तक फसल को मंडी में देकर उसकी रकम ना ले-ले तब तक उसकी मेहनत पर पानी फिर जाने का प्रकृति प्रदत भय बना ही रहता है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आज सुबह ही पूरे अंचल में बादल छा गए। श्रीडूंगरगढ़ सहित गांवो में बादलों की गरजना के साथ हल्की बरसात हुई है। क्षेत्र के गांव तोलियासर की रोही में इसी गांव के निवासी भींवसिंह पुत्र रूपसिंह के खेत में गर्जना के साथ चने की फसल निकाल एकत्र कर बनाई हुई ढेरी पर बिजली गिर गई। बिजली से चने की ढेरी जलकर खाख हो गई है। सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीसिंह ने प्रशासन को सूचना दी है। गिरधारीसिंह ने बताया कि गनीमत रही कि बरसात हो रही थी और आग आगे नहीं फैल पाई जिससे आस-पास की गई अन्य ढेरियां बच गई। किसान ने बताया कि इस ढेरी में अनुमानत: 15 क्विंटल चने का नुकसान हो गया है। किसान परिवार ने बिजली गिरते व आग लगते देखी और इस आग के साथ ही अपनी मेहनत को राख होते देख मायूस भी हुआ है।

- Advertisment -

Most Popular