कर्मचारी चयन बोर्ड ने किया पात्रता परीक्षा (सीईटी) सेकेंडरी लेवल की तारीख में बदलाव
बीकानेर न्यूज़। राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा (CET) सेकेंडरी लेवल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा (CET) सेकेंडरी लेवल की तारीख में बदलाव किया है। पहले CET सेकेंडरी लेवल का आयोजन 23 से 26 अक्टूबर 2024 के बीच प्रस्तावित थी लेकिन अब प्रदेश के 25 जिलों में अब 22, 23 और 24 अक्टूबर को सामान पात्रता परीक्षा सेकेंडरी लेवल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 1 अक्टूबर तक कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। दरअसल, राजस्थान में वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, कॉन्स्टेबल जैसी 12 भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड पात्रता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें 12वीं पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। लेकिन भर्ती परीक्षा से एक महीने पहले ही बोर्ड ने पात्रता परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है।