नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत, 25 से ज्यादा घायल
बीकानेर न्यूज । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ मचने से 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) ने मौतों की पुष्टि की है।
यह हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भीड़ बढ़ने के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि महाकुंभ जाने वाली दो ट्रेनें लेट हो गई थीं, जिससे स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर शोक जताया है, जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, इससे पहले नॉर्दन रेलवे के CPRO ने भगदड़ की खबर से इनकार करते हुए इसे अफवाह बताया था।
रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस ने स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में ले ली है। इससे पहले, 29 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में 30 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 2013 में कुंभ के दौरान प्रयागराज स्टेशन पर भगदड़ में 36 लोगों की जान गई थी।


