Monday, November 25, 2024
HomeBikanerअचानक इस गोशाला में एकत्रित चारे में लगी भीषण आग

अचानक इस गोशाला में एकत्रित चारे में लगी भीषण आग

BC

अचानक इस गोशाला में एकत्रित चारे में लगी भीषण आग

बीकानेर। समीपवर्ती जैतपुर की गोपीनाथ गोशाला में शनिवार तडक़े एकत्रित पशु चारे में भीषण आग लगने से करीब तीन हजार क्विंटल पशु चारा जलकर राख हो गया। दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से दिनभर मेहनत के बाद शाम को आग पर काबू पाया गया।
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता असमान शाह रंगरेज व उमाशंकर पंचारिया ने बताया कि गोशाला में पशुओं के लिए जमा हजारों क्विंटल पशु चारे में आग लग गई। पंचारिया ने बताया कि गोशाला के कर्मचारियों ने सुबह करीब पांच बजे ग्रामीणों को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने पर जैतपुर के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पानी के टैंकर, ट्रेक्टर आदि से आग पर काबू पाने की कोशिश की। बाद में बीकानेर से दमकल बुलाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि दिनभर कड़ी मेहनत करने के बाद शाम को जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया। गोशाला के अध्यक्ष सुशील बाघला ने बताया कि आगजनी से कोई जनहानि व पशुओं को नुकसान नहीं हुआ है। गोशाला प्रबन्धन ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है। गौरतलब है कि गोपीनाथ गोशाला में गत दो साल में पशु चारे में आग लगने की यह तीसरी घटना है। दो साल पहले भी गोशाला में दो बार आग लगने से हजारों क्विंटल पशु चारा जल गया था। आगजनी से हुए नुकसान के बारे में स्थानीय प्रशासन को जानकारी देते हुए गोशाला को आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग उठाई गई है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular