Saturday, October 12, 2024
HomeBikanerअचानक पशु आया आगे और पलट गई गाड़ी ,युवक की मौत

अचानक पशु आया आगे और पलट गई गाड़ी ,युवक की मौत

bc
bikanernews

अचानक पशु आया आगे और पलट गई गाड़ी ,युवक की मौत

बीकानेर न्यूज़। सड़क पर अचानक गाड़ी के आगे गाय के आ जाने से अनियंत्रित होकर गाड़ी के पलट जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में मृतक के भाई महेश जाट ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि घटना लूणकरणसर से अर्जुनसर के बीच है उसका भाई अनिल 1 मई को गाड़ी से अर्जुनसर आ रहा था। इसी दौरान अचानक रोड़ पर नील गाय आ गयी। जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसके कारण उसके भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -

Most Popular