बीकानेर: अनियंत्रित होकर पलटी कार, विवाहिता की मौत

बीकानेर: अनियंत्रित होकर पलटी कार, विवाहिता की मौत
बीकानेर। जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक विवाहिता की मौत हो गई। केला निवासी इकबाल पुत्र वजीर शाह ने खाजूवाला थाना में रिपोर्ट दी कि उसकी भाभी और ससुर ऑल्टो कार से संजरवाला जा रहे थे। रास्ते में आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ट्रक से कार को टकराने से बचाने के लिए ड्राइवर ने कार सड़क से नीचे उतारने की कोशिश की, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में इकबाल की भाभी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए। इकबाल की रिपोर्ट पर खाजूवाला पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


