सीएम भजनलाल के काफिले में शामिल गाड़ी पलटी, घायलो को अस्पताल लेकर पहुंचे सीएम
बीकानेर न्यूज़। जयपुर में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक गंभीर हादसा हुआ। जगतपुरा के अक्षयपात्र चौराहे पर काफिले में शामिल एक गाड़ी को रॉन्ग साइड से आई गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे पांच पुलिसकर्मी समेत सात लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में जा रहे थे।
हादसे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए अपनी गाड़ी से उतरकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से दो का इलाज महात्मा गांधी अस्पताल में और तीन का जीवन रेखा हॉस्पिटल में जारी है। इस घटना के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।