Sunday, December 15, 2024
HomeBikanerयुवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

युवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

BC

युवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

बीकानेर न्यूज़ । कोटगेट थाना इलाके की एक युवति के साथ देह शोषण का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने जरिये अदालती इस्तगासे के तहत दर्ज रिपोर्ट में बताया कि नया शहर इलाके में लालीबाई बगेची के पास रहने वाले अशोक कुमार रामावत पुत्र बिशन लाल नेशादी का झांसा देकर मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया और बाद में शादी से मुकर गया। पीडि़ता ने बताया कि इस कृत्य में आरोपी अशोक रामावत का भाई अरविन्द रामावत और चुरू निवासी सुशील रामावत पुत्र शिवशंकर रामावत भी शामिल था। मामले की जांच कर रहे सीआई कोटगेट मनोज शर्मा ने बताया किअदालती इस्तगासे के तहत दर्ज इस मामले में पीडि़ता के बयान दर्ज कर साक्ष्य सबुत जुटाये जायेगें, दोषी पाये जाने पर आरोपियों केखिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular