Saturday, October 5, 2024
HomeBikanerकल इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली, देखे खबर

कल इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली, देखे खबर

Facility to make card at office or home available

कल इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली, देखे खबर

बीकानेर न्यूज़।बीकानेर में कल विद्युत उपकरणों के रखरखाव और पेड़ों की कटाई छटाई के लिए कल शुक्रवार 27 दिसंबर को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न इलाकों में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विभाग के अनुसार रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम.एस कॉलेज, पाजब गिरोह का मौहल्ला, चांदनी होटल का क्षेत्र, रथखाना कॉलोनी, राजविलास होटल, मंजू कॉलोनी, डी.आर.डी.ए., कलैक्ट्रेट, कचहरी, धोबी धोरा, सत्य प्रकाश (भाजपा नगर अध्यक्ष), एस.बी. आई. बैंक, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, एक्सईएन ऑफिस, राजविलास कॉलोनी, कोठी नंबर 8, सर्किट हाउस का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

श्री डूंगरगढ़ के इन गांव में कल रहेगी बिजली कटौती

बीकानेर न्यूज़। शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को बिजली विभाग द्वारा श्रीडूंगरगढ़ अंचल के आधा दर्जन से अधिक गांवो में रखरखाव का कार्य करने के लिए बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। एईएन हरिराम बाना सिद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 132 केवी जीएसएस पर ट्रांसफार्मर रखरखाव का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते गांव ठुकरियासर, तोलियासर, जैतासर, सातलेरा, अभयसिंहपुरा, जैसलसर व बाना के कृषि कुओं पर आपूर्ति क्रमश: एक-एक घंटे बाधित होगी। ये खबर आप सभी पाठक पढ़ने के बाद इन गांवो के सभी ग्रामीणों तक जरूर पहुंचाए जिससे वे सभी बिजली कटौती से होने वाली किसी भी परेशानी से बच सकें।

- Advertisment -

Most Popular