Saturday, October 5, 2024
HomeBikanerजूनागढ़ के पास दो बाइक सवार नकाबपोश दिनदहाड़े युवती का बैग छीन...

जूनागढ़ के पास दो बाइक सवार नकाबपोश दिनदहाड़े युवती का बैग छीन ले गए

Facility to make card at office or home available

जूनागढ़ के पास दो बाइक सवार नकाबपोश दिनदहाड़े युवती का बैग छीन ले गए

बीकानेर न्यूज़। जूनागढ़ के पास बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोशों ने एक युवती से पर्स छीना और फरार हो गए। यह बदमाशों का दुस्साहस है कि उन्होंने वारदात को उस स्थान पर अंजाम दिया जहां कदम कदम पर पुलिस पिकेट और लोगों की भीड़ होती है। रानी बाजार निवासी प्रीति पारीक जयपुर रोड पर सोफिया स्कूल के पास कोचिंग सेंटर गई थी। वहां से टैक्सी में सादुलसिंह सर्किल के पास उतरी और जूनागढ़ स्थित गणेश मंदिर में दर्शन के लिए पैदल रवाना हो गई। इस दौरान जूनागढ़ के पास दिन में करीब 11:20 बजे बाइक पर सवार दो नकाबपोश पीछे से अचानक आए और उसके कंधे से बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में उसका मोबाइल, कुछ किताबें और रुपए थे। उसने शोर मचाया और कुछ लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन दोनों नकाबपोश बाइक लेकर फरार हो गए। युवती की ओर से ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना स्थल पर सुबह से लेकर शाम तक काफी भीड़ होती है। यहां तक कि दो से तीन स्थानों पर पुलिस की पिकेट मौजूद रहती है। कलेक्ट्रेट का मुख्य द्वार होने के कारण अधिकारियों का पूरे दिन आना जाना रहता है। इस सबके बावजूद इस तरह की घटना घटित होना पुलिस को चुनौती है।

- Advertisment -

Most Popular