कैंपर और बाइक की जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की मौत
बीकानेर न्यूज़। जिले के पांचू थाना क्षेत्र में बोलेरो कैंपर और बाइक की टक्कर से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है। घटना 29 सितंबर को पांचू थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जहां शाम करीब 7:00 बजे सुखराम व विजेंद्र बाइक से नोखा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बोलोरो कैंपर चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इस संबंध में नोखा के कुदसू निवासी मनीष करीरी पुत्र हेतराम विश्नोई ने बोलोरो कैंपर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।