Saturday, October 5, 2024
HomeBikanerट्रक और टेलर में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दो व्यक्ति की मौत

ट्रक और टेलर में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दो व्यक्ति की मौत

Facility to make card at office or home available

ट्रक और टेलर में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दो व्यक्ति की मौत

बीकानेर न्यूज़। ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। लुधियाना के मकान नंबर 169/ ए गुरुनानक नगर, गली नंबर 3 भामिया रोड निवासी शमशेर सिंह ब्राह्मण ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी 36बी इंडस्ट्रियल एरिया एक्सटेंशन ट्रांसपोर्ट नगर लुधियाना में श्रीराम लॉजिस्टिक नाम की ट्रांसपोर्ट कंपनी है। उसका ट्रांसपोर्ट का एक ट्रक मशीनरी पार्टस भर कर मंडी गोविंदगढ़ से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी जिसमें ड्राइवर बस्ती वार्ड नंबर 04 वीरतला, निहार मुल्तानिया रोड़ बठिंडा पीएस सदर बठिंडा निवासी गेन्दासिंह पुत्र गिन्दर सिंह व खलासी जसविन्द्र सिंह पुत्र गिन्दर सिंह मजबीसिख निवासीगण पंजाब थे। ड्राइवर गेन्दासिंह व खलासी जसविन्द्र सिंह 28 सितंबर को अमृतसर- जामनगर हाईवे रोड़ पर रासीसर टोल से थोड़ा पीछे रोही रासीसर में ट्रक लेकर चल रहे थे। इतने में उसके ट्रक के आगे आगे चल रहे ट्रक ट्रेलर के चालक ने बिना संकेत अचानक रोक दिया जिस कारण उसका ट्रक आगे के ट्रक ट्रेलर में घुस गया, जिससे उसके ट्रक के ड्राइवर गेन्दासिंह व खलासी जसविन्द्र सिंह के गम्भीर चोटें आई। चोट के कारण ड्राइवर गेन्दासिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल खलासी जसविन्द्र सिंह को मौके से इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक गेन्दासिंह का शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है। वही मृतक जसविन्द्र सिंह का शव पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
- Advertisment -

Most Popular