दो युवकों और एक युवती की कीटनाशक के प्रभाव से मौत, पढ़े खबर

दो युवकों और एक युवती की कीटनाशक के प्रभाव से मौत, पढ़े खबर

बीकानेर। कीटनाशकों के प्रभाव से राजस्थान के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों और एक युवती की मौत हो गई। यह घटनाएं बापेउ, बोहरान और कुनपालसर गांव में हुईं, जहां खेतों में कीटनाशक के संपर्क में आने या गलती से सेवन करने के कारण तीन लोगों की जान चली गई।

पहली घटना: खेत में कीटनाशक स्प्रे के दौरान मौत

शेरूणा थाना क्षेत्र के बापेउ निवासी सीताराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया गया कि उसका भाई छोटूराम एक फरवरी को लिखमीदेसर दिखणादा गांव स्थित खेत में कीटनाशक स्प्रे कर रहा था। इस दौरान वह अचानक बेहोश हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दूसरी घटना: दवा के प्रभाव से युवक की जान गई

देशनोक थाना क्षेत्र के बोहरान गांव में खेत में छिड़काव के दौरान युवक की मौत हो गई। देशनोक वार्ड नंबर 10 निवासी बाबूलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पुत्र रमेश खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहा था, जिससे वह बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल बीकानेर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके।

तीसरी घटना: दवा समझकर कीटनाशक का सेवन, नाबालिग की मौत

कुनपालसर गांव की 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़की ने गलती से कीटनाशक का सेवन कर लिया। दवा समझकर जहरीला पदार्थ खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। लेकिन सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

पुलिस जांच में जुटी

तीनों मामलों में पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर ली है और शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

 
bikanernews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button