Friday, October 18, 2024
HomeSri DungargarhSudsarअयोध्या से आए पूजित अक्षत को लेकर ग्रामीणों ने किया सामूहिक पूजन,22...

अयोध्या से आए पूजित अक्षत को लेकर ग्रामीणों ने किया सामूहिक पूजन,22 जनवरी को मनाएगे रामोत्सव,देखे तस्वीरें।

bc

अयोध्या से आए पूजित अक्षत को लेकर ग्रामीणों ने किया सामूहिक पूजन,22 जनवरी को मनाएगे रामोत्सव,देखे तस्वीरें।

बीकानेर न्यूज़। 14 जनवरी 2024 : श्री डूंगरगढ़ उपखंड के गांव बापेऊ में आज ग्रामीणों ने अयोध्या से पहुंचे पीले चावलों का सामूहिक पूजन किया। और हर्षोउल्लास के साथ 22 जनवरी को रामउत्सव मनाने का निर्णय लिया। इस दौरान इस पूजन में गांव के मांगीलालसिंह राजपुरोहित, छोटूसिंह राजपुरोहित, अमरसिंह राजपुरोहित, रामचंद्र उपाध्याय, पूर्वसरपंच ओमनाथ, रेवंतराम ज्याणी, भीखाराम नाई, भूरसिंह भाटी, जगूराम राईका, गणपतराम ज्याणी,भंवरनाथ,बाबूसिंह राजपुरोहित मनीष राजपुरोहित, लेखनाथ, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, केलाशनाथ जाखड़, सुखदेव उपपाधय, मुकेश उपाधाय,मालाराम ज्यानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस मौके पर जयश्रीराम के जयकारे लगाए एवं कार्यकर्ता पीले चावलों का स्वागत करते हुए हर घर वितरण कर 22 जनवरी को राम उत्सव मनाने का आमंत्रण देने के कार्य में जुटे।

bikanernews
- Advertisment -

Most Popular