शीतला सप्तमी कल, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय

शीतला सप्तमी एक हिंदू त्योहार है जो शीतला माता को समर्पित है. यह त्योहार होली के बाद चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है.

शीतला सप्तमी होली के बाद चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन, भक्त शीतला माता की पूजा करते हैं

और उन्हें ठंडा भोजन अर्पित करते हैं. आइए जानते हैं इस दिन किस शुभ मुहूर्त में शीतला माता की पूजा करें और इस दिन कौन से उपाय किए जाते हैं.

पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 21 मार्च को सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर शुरू हो जाएगी.

फिर इस तिथि का समापन अगले दिन 22 मार्च को सुबह 4 बजकर 23 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, शीतला सप्तमी का व्रत 21 मार्च को रखा जाएगा.

शीतला सप्तमी की पूजा का शुभ मुहूर्त 21 मार्च को सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर शुरू हो जाएगा. ये शुभ मुहूर्त शाम को 6 बजकर 26 मिनट तक रहेगा.