Monday, December 23, 2024
HomeBikanerयुवक के साथ मारपीट कर छीनी नकदी, स्कूटी तोड़ी

युवक के साथ मारपीट कर छीनी नकदी, स्कूटी तोड़ी

BC

युवक के साथ मारपीट कर छीनी नकदी, स्कूटी तोड़ी

बीकानेर। बीकानेर में युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना पीबीएम अस्पताल के सामने की बताई जा रही है इस संबंध में रेलवे ग्राउंड वर्कशॉप के पीछे मुक्ताप्रसाद निवासी दिनेश सिंह भदौरिया ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

परिवादी ने बताया कि घटना 27 मार्च की है। जब वह बच्चा अस्पताल के ठीक कॉर्नर के पास खड़ा था। इस दौरान एक व्यक्ति ने उसकी कॉलर पकड़ी और दो अन्य मोटरसाईकिल पर चार लोग आए। उक्त व्यक्ति बोले कि इसकी गाड़ी तोड़ो, हाथ तोड़ दो। दो से तीन मिनट से भी कम समय में उन्होंने परिवादी के सिर व कंधे पर एक भारी लाठी से वार किया। पसलियों पर चार-पांच वार किये। परिवादी ने बताया कि एक व्यक्ति ने लठ से उसकी स्कूटी तोड़ी। उसके बाद उससे 1800 रुपए नकदी छीनकर ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular