बीकानेर न्यूज़। 11 जनवरी 2024 : बीकानेर में नयाशहर थाना इलाके में देर रात युवक ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मामला चुंगी चौकी दिनबंधु स्कूल के पास का है जहा पर अरविंद कुमार पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा ने अपने घर में बने रसोईघर में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
सुबह परिजनों को युवक का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला। पुलिस ने फ़िलहाल शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जाँच में जुट गई है।