Saturday, October 12, 2024
HomeRajasthanCHURUट्रेलर की टक्कर से बोलेरो सवार युवक की मौत, ट्रेलर ड्राइवर मौके...

ट्रेलर की टक्कर से बोलेरो सवार युवक की मौत, ट्रेलर ड्राइवर मौके से हुआ फरार

bc
bikanernews

ट्रेलर की टक्कर से बोलेरो सवार युवक की मौत, ट्रेलर ड्राइवर मौके से हुआ फरार

बीकानेर न्यूज़ (डिगेश्वर सेन बापेऊ ) । एनएच 52 पर शुक्रवार दोपहर ट्रेलर और बोलेरो में भिड़ंत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस से बोलरो ड्राइवर को डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। शुक्रवार शाम शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों के सौंप दिया।्

अस्पतला पहुंचे राजगढ़ थाने के हैड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार बताया कि दोपहर को जयपुरिया खालसा निवासी आंनद(27) बोलेरो में​​​​​​​ राजगढ़ से अपने गांव आ रहा था। इसी दौरान जयपुरिया खालसा स्टैंड के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो ड्राइवर आनंद गंभीर घायल हो गया। जिसे पहले राजगढ़ के गवर्नमेंट अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसको चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। जहां अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाने पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

- Advertisment -

Most Popular